जमशेदपुर | झारखण्ड
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार डेंगू से बचाव एवम डेंगू के प्रसार के रोकथाम को लेकर नगर निकायों में एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है तथा साफ सफाई अभियान के तहत, सार्वजनिक स्थलों, घरों, और अन्य संस्थानों की सफाई की जा रही है। फॉगिंग द्वारा मच्छरों के प्रभाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित किया जा सके। अभियान के तहत टास्क फोर्स टीम डेंगू पॉजिटिव मामलों के लोगों के घरों और आस-पास क्षेत्रों में सर्च कर रही है, और इसके बाद कई स्थानों में सघन जांच और सफाई की प्रक्रिया की जा रही है। यदि किसी आवासीय क्षेत्र, प्रतिष्ठान, दुकान आदि में डेंगू लार्वा को पाया जाता है, तो जुर्माने की प्रक्रिया को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। जलजमाव क्षेत्रों की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग भी हो रहा है, जो डेंगू के फैलाव को कम करने में उपयोगी होता है।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के प्रसार को लेकर जागरूकता जरूरी है। जिला प्रशासन ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं जिसके तहत डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया का रहा। उन्होंने जिलेवासियों से कूलर, गमलों, टायर, बोतलों आदि में पानी जमा नहीं होने देने तथा लंबे बाजू के कपड़े पहनने और हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की तथा डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र जा कर डॉक्टर से सलाह लेने की बात कही।