जमशेदपुर : आजादनगर थाना शांति समिति की ओर से चेपापुल, मानगो के होटल महल इन में डीएसपी बिजय कुमार महतो के बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य आसिफ महमूद, जमात ए उलेमा हिन्द, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान एवं समाज सेवी संगठनों की ओर से किया गया। जिसमे डीएसपी विजय कुमार महतो को फूलों का गुलदस्ता एवं शाल देकर सम्मान से विदा किया गया।
बिदाई समारोह में पटमदा डीएसपी श्री सुमित कुमार का स्वागत किया गय, साथ ही बिस्तुपुर थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत,आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिंहा, एमजीएम थाना प्रभारी श्री मिथीलेश कुमार, बिस्तूपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी बिरेंद्रे कुमार और साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार महतो ने आजादनगर थाना क्षेत्र के उलेमा इमाम, प्रोफेसर, डॉक्टर और समाज सेवी संगठनों के द्वारा लॉकडॉन के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ काम करने की सराहना की और उन्होंने कहा स्थानीय लोगो का सहयोग मिलने से पुलिस, प्रशासन और आम जनता के बीच की दूरी कम हुई है। साथ ही पुलिस प्रशासन को जनता का बहुत सहयोग मिला है।
कार्यक्रम में आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि डीएसपी विजय कुमार महतो ने अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों और भू-माफियाओं पर लगाम लगाई। कोविड महामारी और लॉकडाउन के बीच अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया है। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लॉकडाउन में लगभग तीन महीने तक प्रत्येक दिन 400 के करीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया।
पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए आशिफ़ महमूद ने कहा कि सोशल पुलिसिंग और क्राइम पर कंट्रोल दोनों मोर्चे पर विजय जी ने शानदार काम किया है जो अन्य अधिकारियों के लिए एक मिशाल है। इस समारोह में मुख्य रूप से डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, आजादनगर थाना के इंसिडेंट कमांडर श्रवण कुमार,डॉक्टर परवेज आलम, जमात ए उलेमा हिन्द के मुफ्ती निशात, चाणक्य पूरी सोसायटी के एडवोकेट डीसी धर, हिन्द आईटीआई के ताहिर हुसैन, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के मतिनूल हक अंसारी, एडवोकेट हमीद राजा खान, मोहम्मद नवाब, बगांसाही वेलफेयर सोसाइटी के शमशेर आलम, परडीह दुर्गा पूजा सोसायटी के अपूर्वा पाल, वारिस कॉलोनी कमिटी के मोहम्मद इरफान, गुरुद्वारा कमेटी के सरदार जसवंत सिंह, डॉक्टर मोहम्मद सलीम उपस्थित थे।