जमशेदपुर : आज झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय (JSOU) के अध्ययन केंद्र संचालन हेतु मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज, जमशेदपुर को आधिकारिक अनुमति प्रदान की गई। यह अनुमति विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री टी.एन. साहू के कर कमलों से प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री घनश्याम कुमार सिंह और श्री विकास मौर्य भी उपस्थित रहे।
मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज, अब झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न कोर्सों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए अवसर प्रदान करेगा। इनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं।
उपलब्ध कोर्स:
1. सर्टिफिकेट प्रोग्राम:
ई-कॉमर्स, लीगल अवेयरनेस, रूरल डेवलपमेंट, मीडिया मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, आदि।
2. डिप्लोमा प्रोग्राम:
कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैंकिंग और इंश्योरेंस, डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर, योगा, नेचुरोपैथी, आदि।
3. पीजी डिप्लोमा:
मैनेजमेंट, एचआर, रूरल डेवलपमेंट, आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आदि।
विशेष सुविधाएं:
- सभी पाठ्यक्रमों में गुणवत्ता और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- विद्यार्थियों को झारखंड सरकार की ओर से छात्रवृत्ति की सुविधा भविष्य में उपलब्ध होगी।
- संस्थान का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।
संपर्क जानकारी:
इच्छुक विद्यार्थी निम्नलिखित व्यक्तियों से संपर्क कर सकते हैं:
- शशि कला देवी (वाइस प्रिंसिपल)
- नमिता बेरा (कोऑर्डिनेटर)
- प्रियंका तिवारी
संपर्क नंबर:
7488983401, 8797172442
7488983401, 8797172442
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय और मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के बीच यह साझेदारी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए नए अवसर प्रदान करेगी।
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्सों की पूरी सूची
सर्टिफिकेट कोर्स:
1. सर्टिफिकेट इन ई-कॉमर्स
2. सर्टिफिकेट इन लीगल अवेयरनेस
3. सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट
4. सर्टिफिकेट इन मीडिया मैनेजमेंट
5. सर्टिफिकेट इन मास कम्युनिकेशन
6. सर्टिफिकेट इन वॉक. (लॉजिस्टिक्स)
डिप्लोमा कोर्स:
1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस
2. डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
3. डिप्लोमा इन जीआईएस (GIS)
4. डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
5. डिप्लोमा इन रीजनल लैंग्वेज
6. डिप्लोमा इन अमानत एंड सर्वेइंग
7. डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज
8. डिप्लोमा इन काउंसलिंग
9. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
10. डिप्लोमा इन हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर
11. डिप्लोमा इन बेडसाइड असिस्टेंट
12. डिप्लोमा इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
13. डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
14. डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी
15. डिप्लोमा इन योगा
16. डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग
17. डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट
18. डिप्लोमा इन फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट
19. डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ गार्ड
20. डिप्लोमा इन वॉक. (लॉजिस्टिक्स)
पीजी डिप्लोमा (स्नातकोत्तर डिप्लोमा) कोर्स:
1. पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
2. पीजी डिप्लोमा इन एचआर (HR)
3. पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट
4. पीजी डिप्लोमा इन आईटी (IT)
5. पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन