जमशेदपुर | झारखण्ड
19 से 21 दिसंबर, 2023 को न्यू दिल्ली के इंटरनेशनल त्याग्रज स्टेडियम में आयोजित होने वाली मिनी ओलंपिक्स पाईथियन मुआय थाई गेम्स के लिए झारखंड के 20 योद्धा चुने गए।
यह सभी फ़ाइटर्स मुआय थाई एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के महासचिव अवम् एशिया मुआयथाई चैंपियन अंगराज जी, टीम मैनेजर लक्खीकांत दास और कोषाध्यकक्ष अनमोल कौर अंगराज जी के नेतृत्व में 17 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस इंटरनेशनल गेम्स में झारखंड के पहले नेशनल मुआय थाई रेफ़री हरप्रीत सिंह जी भी हिंदुस्तान की तरफ़ से चुने गए।