Ranchi : बुधवार 8 सितंबर, 2021
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसके माध्यम से उन्होंने झारखंड में जातिगत जनगणना पर चर्चा के लिए समय मांगा है।
बता दें की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुलाकात कर सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर मुलाकात करने हेतु तिथि एवं समय देने का अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के नेतृत्व में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुलाकात करेगा। इस संबंध में प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर मुलाकात हेतु तिथि एवं समय देने का अनुरोध किया है।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 8, 2021
बात ऐसी है कि 30 अगस्त, 2021 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 10 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जाति आधारित जनगणना की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसमें बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कांग्रेस विधायक दल के नेता, भाकपा, भाकपा-एमएल के नेता भी शामिल हुए थे।
ट्विटर पर मरिया शकील (@maryashakil) और कुमार अंशुमान (@anshumanscribe) ने एक ही ट्वीट साझा किया है जिसमें लिखा गया है कि – “नीतीश कुमार के बाद, अब झारखंड के सीएम @HemantSorenJMM ने जाति जनगणना का अनुरोध करने वाले राज्य प्रतिनिधिमंडल की बैठक के लिए PM @narendramodi के साथ समय मांगा।
After Bihar CM @NitishKumar led an all party delegation to PM to discuss caste census, another CM seeks an appointment over the same issue. @HemantSorenJMM writes to PM asking for time. @CNNnews18 pic.twitter.com/OfoGPcqu5O
— Marya Shakil (@maryashakil) September 8, 2021
After Nitish Kumar, now Jharkhand CM @HemantSorenJMM seeks time with PM @narendramodi for a state delegation meeting requesting caste census. @ETPolitics pic.twitter.com/4MbYAqrasX
— Kumar Anshuman (@anshumanscribe) September 8, 2021
पढ़ें खास खबर–
18 GB रैम के साथ आया दुनियाँ का पहला धाकड़ मोबाइल, जो देगा दूसरों को कड़ी टक्कर, दाम के मामले में भी है दमदार