JAMSHEDPUR : बुधवार 01 फरवरी, 2023
श्री पीयूष सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देश के आलोक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मार्गदर्शिका के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में “सफाई मित्र स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सफाई मित्रों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उनका हेल्थ का रिकॉर्ड रखना है।
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद ने कहा कि सफाई मित्र हमारे शहर की साफ सफाई के लिए ज़िम्मेदार है एवम उनके बिना हम एक साफ सुथरे शहर की कल्पना भी नहीं कर सकते है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। स्वस्थ्य जांच शिविर में सफाईमित्रो की सामान्य स्वास्थ्य जांच करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया।
जांच शिविर में सफाई मित्रों व कार्यालय कर्मियों समेत कुल 93 लोगो की स्वस्थ्य की जांच की गई। डॉक्टर समीर कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी के देख रेख में स्वास्थ्य जांच की गई।
मौके पर स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर परिषद के नगर प्रबन्धक श्री राजेंद्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, नगर परिषद के कर्मचारी, सफाई मित्र तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे।