Jamshedpur : बृहस्पतिवार 02 फरवरी, 2023
मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सभी विभागों के संग बैठक की गई। बैठक में सभी विभाग के द्वारा अपने विभाग के जन कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग से आभा कार्ड, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायकता योजना, बाल विकास परियोजना से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्ध योजना, आवंनबाड़ी केन्द्र में चापाकल एवं शौचालय का मरम्मतिकरण योजना, आपूर्ति विभाग से ग्रीन राशन कार्ड योजना, सहकारिता विभाग से फसल राहत योजना, नरेगा से आम बागबानी योजना, पशुपालन से बाकरा विकास योजना, सुकर पालन विकास योजना, कुक्कूट पालन योजना, पेयजल के जलजिवन मिशन योजना, चापाकल मरम्मति करण योजना, पंचायत राज विभाग के 15 वें वित आयोग योजना आदि।
प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं आपूर्ति विभाग के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। पंचायत समिति योजना प्रारंभ करने का समिति सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ में योजना पूर्ण करने का विचार विमर्श किया गया।