ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में आजकल क्या नहीं बिकता, बस यह समझ लीजिए कि आपकी जरूरत की हर एक चीज यहां उपलब्ध है। और मजे की बात तो यह है कि खरीददार भी अजब-गजब के होते है जिनका रिव्यू पढ़ने लायक होता है। जी हां, अमेज़न (amazon) प्लेट फार्म से एक कस्टमर ने गोइठा/उपला (गाय के गोबर/Cow dung से बनाया जानेवाला जलावन सामग्री) खरीद कर उसका स्वाद चखा और स्वाद चखने के बाद उसका रिव्यू भी दिया। यह रिव्यू वायरल भी हो गया।
दुनिया के कई देशों में गाय के गोबर से बने केक जिसे भारतीय ग्रामीण भाषा में गोइठा या उपला भी कहा जाता है, की बिक्री ऑनलाइन हो रही है । एक व्यक्ति ने इस गोइठे/उपले का उपयोग अनूठे तरीके से किया । इसको केक की तरह खाया और खाने के बाद उसका रिव्यू भी ट्विटर पर पोस्ट किया, देखते ही देखते यह ट्वीट वायरल हो गया।
आपको बता दें कि संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया है- “ये मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं।” इस स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने इसे खरीदने के बाद अमेज़ॅन पर गाय के गोबर के गोइठे/उपले की रिव्यू पोस्ट कि है। इस व्यक्ति ने पूजा के लिए गाय के गोबर के गोइठे/उपले का उपयोग न करके इसका सेवन किया और उस व्यक्ति ने उसका रिव्यू भी दिया जिसमें उसने लिखा कि इसका स्वाद बहुत ही खराब है और इसे खाने के बाद मुझे दस्त होने लगे।