जमशेदपुर | झारखण्ड
स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का अयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना है एवं नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंर्तगत मेगा श्रमदान का आयोजन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप प्रशासक पीयूष सिन्हा के मार्गदर्शन में गांधी घाट पर किया गया।
आयोजन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा यूआईएसएल के द्वारा शहर के विभिन्न संस्थाओं के साथ किया गया है। शहर में मुख्यतः दो कैंपेन चलाए जा रहे हैं “मेरा स्कूल, मेरी जिम्मेदारी” जिसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है दूसरे अभियान “वॉलिंटियर्स करेंगे काम, तभी मिलेगा सफाई मित्रों को आराम” के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के द्वारा श्रमदान कर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान दिया जा रहा है।
“वॉलिंटियर्स करेंगे काम, तभी मिलेगा सफाई मित्रों को आराम” के तहत नेशनल कैडेट कोर के 37 बटालियन, स्वच्छता पुकारे, ग्रीन कैप्स, सारथी, कोडू फाउंडेशन, रक्ष प्रकृति, रानी एडवेंचर के साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा यूआइएसएल ने मेगा श्रमदान के तहत गांधी घाट पर सफाई अभियान चलाया।
श्रमदानियों को संबोधित करते हुए नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप ने स्वच्छ शहर में सबकी भागीदारी सुनशित करने की बात की, टाटा यूआइएसएल के मनोज शेखावत ने कहा की शहर की साफ सफाई में सबकी भागीदारी के लिए धन्यवाद किया एवं शहर को और बेहतर बनाने में सबका सहयोग मांगा। एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार ने स्लोगन का नारा लगवाया “मेरा शहर मेरी जिमदारी, स्वच्छता में हम सबकी भागीदारी”। इसके बाद वहां मौजूद लगभग 400 शर्मदानियो ने स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभाई। स्वछता पखवाड़ा के अगले चरण में स्वच्छता में लगे सभी कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।