चक्रधरपुर (जय कुमार): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के कई विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री दीपक बिरुआ ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अगले दिन 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर के बच्चों ने उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों एवं झारखंड में विभिन्न नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों की सच्ची घटना पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिसे देख स्टेडियम में उपस्थित हजारों दर्शकों की आंखें नम हो गईं और रोंगटे खड़े हो गए।
इस प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध निर्णायक मंडल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर को विजेता घोषित किया। उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान का खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें : सोनुआ बीडीओ गिरिवर मिंज का संदेहास्पद स्थिति में उनके सरकारी आवास में मौत
इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन तनुजा कुमारी ने बच्चों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी तथा मिठाई बांटी। इस अवसर पर वार्डन श्रीमती तनुजा ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के पीछे बच्चों की लगन तथा विद्यालय की नृत्य शिक्षिका हस्ती मुखी की लगन, रचनात्मकता एवं बेहतरीन प्रशिक्षण है।
दूसरी ओर नृत्य शिक्षिका हस्ती मुखी ने कहा कि हमारे बच्चों की बेहतरीन एवं विजयवर्गीय प्रस्तुति के पीछे बच्चों की मेहनत एवं लगन के साथ-साथ कुछ अलग करने की संकल्पना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चों द्वारा प्रस्तुतियों में उपयोग की जाने वाली अधिकांश सामग्रियां बेकार सामग्री से बनाई जाती हैं। इसके माध्यम से हम पूरे समाज को यह संदेश देते हैं कि अपनी रचनात्मकता से “बेकार सामग्री” को भी “बेहतरीन सामग्री” बनाया जा सकता है।