जमशेदपुर: पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय जमशेदपुर द्वारा SWEEP के मार्गदर्शन में करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के द्वारा वोट महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2024 तक था।
इस वोट महोत्सव में करीम सिटी कॉलेज के 300 छात्र – छात्राओं के बीच में चुनाव आवेदन पत्र 6 A का वितरण किया गया | पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश सभी स्कूल व कॉलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब के मध्यम से अलग-अलग विषय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलने का निर्देश दिया गया |
ये भी पढ़ें : केसरिया सेना के द्वारा हयूम पाइप दुर्गापूजा मैदान भुइयांडीह से हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा पर निकली झांकी
या भी पढ़ें :हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में हिंदूत्व का प्रतीक बनी
इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्रांगण में 1500 दीए जलाये गए | साथ ही मतदाता शपथ , सेल्फी पॉइंट , पोस्टर मेकिंग , रील्स मेकिंग मोबाइल स्टीकर , स्लोगन लेखन , रंगोली , महेंदी , प्रश्नोत्तरी , मानव श्रृंखला आदि गतिविधियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज़ , डॉ. आले अली एवं नोडल अफसर डॉ सईद साजिद परवेज़ के मार्गदर्शन में हो रहा है | साथ ही इसमे कैंपस एंबेसडर मानव घोष एवं एनएसएस स्वयंसेवकों का योगदान रहा है |