JAMSHEDPUR : बुधवार 01 फरवरी, 2023
90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रीप इरीगेशन सिस्टम लगाकर किसान सिंचाई सुविधा का असानी से लाभ लें सकतें हैं एवं कम पानी में अच्छी उपज प्राप्त कर सकतें है। उक्त बातें प्रखण्ड निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने कही। पटमदा के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि विभागीय योजनाओं के जमीनी हकीकत जांचने के क्रम श्री कालिन्दी ने पटमदा प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों का दौरा किया।
मुख्य रूप से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत स्थापित किये गये ड्रीप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण किया। प्रखण्ड के कमलपुर पंचायत में लाभुक किसानों से भी बातचीत कर सिंचाई सुविधा के उपयोग बारे में जानकारी प्राप्त किए।
सिंचाई संरचना का समुचित उपयोग कर किसान सब्जियों का खेती कर रहें हैं। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत ओड़िया गांव में चना एवं गेरुवाला गांव में सरसों का प्रत्यक्षण किसानों ने किया है जिसका निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान को फसल के रोग प्रतिरोधक उपाय के बारे में बताया। इस दोनों ही योजना बिरसा फसल विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना के तहत दलहनी एवं तेलहनी फसल का खेती हेतु किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं अन्य उपादान विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
श्री कालिन्दी ने जानकारी दी कि जिला कृषि विभाग के ओर से केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रीप इरीगेशन एवं स्प्रिंकलर सिस्टम किसानों के चयनित फिल्ड में जिला के लिए अधिकृत कम्पनी द्वारा सिस्टम स्थापित किया जाता है। जहाँ पानी की समस्या है ओर सीमित उपलब्धता है वहाँ किसान अनुदान पर यह सिस्टम स्थापित कर सिंचाई सुविधा का लाभ ले सकतें हैं।